अग्निवीर भर्ती रैली में 645 अभ्यर्थी दौड़ में सफल

अग्निवीर भर्ती रैली में 645 अभ्यर्थी दौड़ में सफल

वाराणसी (जनवार्ता) । छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में मंगलवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही) और गोरखपुर जिलों के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उत्साहपूर्ण एवं पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

rajeshswari

आज कुल 1264 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें मिर्जापुर से 561, संत रविदास नगर (भदोही) से 327 और गोरखपुर से 376 अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से 1028 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ एवं शारीरिक मापदंड परीक्षण में 645 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया।

भर्ती प्रक्रिया की कमान बरेली से आए कर्नल मानस महापात्र के हाथों में रही। सेना के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन निगरानी की, जिससे चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित रही।

भर्ती रैली का अगला चरण बुधवार  को होगा। इसमें गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज, सहजनवा, सदर, चौरीचौरा, बांसगांव और गोला तहसीलों के कुल 1154 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सेना और जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से समय से स्टेडियम पहुंचने और मूल दस्तावेज साथ लाने की अपील की है।

इसे भी पढ़े   पैरा एथलेटिक्स में चमक रहे वाराणसी के महेश प्रतापसीएमओ ने किया चिकित्सा प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *