हरदोईः रंगे हाथों 70 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप

हरदोई । माधौगंज थाने में तैनात 2023 बैच के सब-इंस्पेक्टर आकाश कौशल को सोमवार देर रात एंटी करप्शन टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा एक मुकदमे की विवेचना कर रहे थे और पक्ष में अंतिम रिपोर्ट लगाने के एवज में रकम की मांग कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर आकाश कौशल ने मुकदमे में क्लीनचिट देने के लिए पहले एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसे मोलभाव के बाद 70 हजार रुपये में तय किया गया। शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और निर्धारित स्थान पर ट्रैप लगाया। जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी सब-इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन थाने ले जाया गया है, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी हरदोई ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

