घर में दिनदहाड़े चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

घर में दिनदहाड़े चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

सोने के जेवर और 25 हजार रुपये बरामद

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) |  मिर्जामुराद पुलिस ने भिखारीपुर गांव में शनिवार को हुई सनसनीखेज चोरी के मामले का महज तीन दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी का सोने का हार, अंगूठी, कान के झाले और 25 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार, भिखारीपुर निवासी ज्ञान प्रकाश यादव शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी से घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी खुली थी और उसमें रखा एक सोने का हार, दो जोड़ी कान के टॉप्स, चार सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक लॉकेट और नकदी गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।

सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर राजातालाब पुलिस और मिर्जामुराद थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बेनीपुर गांव निवासी आशीष कुमार (24 वर्ष) और भिखारीपुर निवासी रामदुलार (50 वर्ष) को बेनीपुर के एक मंदिर के पास से दबोच लिया।

पूछताछ में आशीष कुमार ने कबूल किया कि वह पहले ठेकेदारी का काम करता था और उसे पता था कि पीड़ित की पत्नी रोजाना नौकरी पर जाती हैं। इसी बात का फायदा उठाकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से चोरी की एक सोने की अंगूठी, तीन सोने के कान के टॉप्स, एक सोने का हार और 25,000 रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। दोनों के खिलाफ भादवि की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़े   फरीदाबाद मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 और 350 किलो विस्फोटक बरामद

पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *