दिल्लीः कई अदालतों और दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,

दिल्लीः कई अदालतों और दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,

खाली कराए गए परिसर

rajeshswari

नई दिल्ली (जनवार्ता)। मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ चार जिला अदालतों – साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी – तथा रोहिणी के प्रशांत विहार व द्वारका स्थित दो CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल धमकी मिली। धमकी मिलते ही सभी परिसरों को तत्काल खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड तथा भारी पुलिस बल ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव एडवोकेट अनिल बसोया ने सदस्यों को जारी संदेश में बताया कि सुरक्षा कारणों से अदालत की कार्यवाही दो घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है। सभी वकीलों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की गई। दोपहर के भोजनावकाश के बाद कार्यवाही फिर शुरू होने की संभावना है।

पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए द्वारा पेश किए जाने वाले आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले भी विशेष सुरक्षा जांच की गई। रोहिणी, द्वारका और साकेत कोर्ट परिसरों में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई।

इसी तरह प्रशांत विहार और द्वारका के CRPF स्कूलों को भी खाली कराया गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तलाशी पूरी होने के बाद दोनों स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इसे प्रारंभिक रूप से ‘होक्स कॉल’ घोषित किया है।

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की अदालतों को बार-बार बम धमकी मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सितंबर में दिल्ली हाईकोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े   जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल धमकी भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *