हण्डिया पी.जी. कॉलेज की महिला हैंडबॉल टीम बनी चैंपियन, पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन
हण्डिया (प्रयागराज)। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। कॉलेज की महिला हैंडबॉल टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि पुरुष टीम ने भी बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मजबूत दावेदारी पेश की।

महिला वर्ग में आयुषी चौरसिया (बी.एड. प्रथम वर्ष), रक्षा सिंह (बी.एससी. तृतीय वर्ष), आंचल सिंह (बी.ए. प्रथम वर्ष), अनन्या सिंह (बी.कॉम. द्वितीय वर्ष) तथा अम्बिका यादव का चयन विश्वविद्यालय कैंप के लिए हुआ है। इसी तरह पुरुष वर्ग से अल्सी सिंह, अचल सिंह, सुशील कुमार, सुहेल अंसारी और डूंगर सिंह को कैंप के लिए चुना गया है।
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना सिंह एवं कोच अमित कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन व कठोर प्रशिक्षण को दिया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने विजेता एवं चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, कहा कि यह जीत पूरे हण्डिया पी.जी. कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात है और विश्वविद्यालय में कॉलेज की खेल प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक ले गई है।
प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. शिवम वर्मा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और इसे कॉलेज की खेल परंपरा के लिए प्रेरणादायी क्षण बताया।

