मेरठ : हेड कांस्टेबल का बिस्तर पर मिला जला शव

मेरठ : हेड कांस्टेबल का बिस्तर पर मिला जला शव

मेरठ (जनवार्ता) | मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ हेड कॉन्स्टेबल विभोर तोमर (45) की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान कमरा अंदर से बंद था और पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि वह अपने ही बिस्तर पर आग की लपटों में घिरे हुए थे।

rajeshswari

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उसे हथौड़े से तोड़कर खोला गया, लेकिन तब तक विभोर तोमर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शामली के कांधला निवासी विभोर तोमर वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। वह साकेत स्थित संजय शर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। उनके साथ रहने वाले कॉन्स्टेबल सतीश अपनी बेटी की शादी के कारण पिछले आठ दिनों से अवकाश पर घर गए हुए थे।

मकान मालिक संजय शर्मा ने बताया कि दोनों कॉन्स्टेबलों को दो महीने पहले ही यह कमरा किराए पर दिया गया था। नीचे गोदाम और ऊपर की मंज़िल पर चार कमरे बने हैं, जिनमें से एक में विभोर रहते थे।

बगल में रहने वाली महिला तुलसी ने बताया कि रात करीब 2 बजे बदबू आने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो हेड कॉन्स्टेबल आग में घिरे हुए थे और कमरा भीतर से बंद था, जिससे सभी में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसे भी पढ़े   अब तेलंगाना सरकार ने अडानी को दिया झटका,दान में मिले 100 करोड़ रुपये लौटाएगी

स्थानीय लोगों के अनुसार, विभोर तोमर को शराब पीने की लत थी, और आशंका जताई जा रही है कि आग उसी से संबंधित किसी लापरवाही की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *