हिंदू बनकर बरेली की युवती से बनाया संबंध

हिंदू बनकर बरेली की युवती से बनाया संबंध

शारीरिक शोषण और गर्भपात के बाद बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव

rajeshswari

बरेली (जनवार्ता)  | बरेली के बारादरी क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर पहचान छिपाकर प्रेम संबंध बनाने, शारीरिक शोषण करने, जबरन गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक ने खुद को पवन नाम का हिंदू बताकर उसके साथ एक वर्ष तक संबंध बनाए, जबकि बाद में पता चला कि वह शोएब अब्बासी है और उसकी पहले से शादी हो चुकी है।

युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है। उसका कहना है कि 2024 में एक पार्टी के दौरान जोगीनवादा निवासी शोएब अब्बासी उससे पवन बनकर मिला था। वह डेयरी पर काम करता है और हाईस्कूल तक पढ़ा है। मुलाकात के बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान शोएब ने शादी का वादा कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

पीड़िता के अनुसार विश्वास जीतने के बाद युवक ने उसे होटल में बुलाया और शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा। युवती का कहना है कि जब उसने शादी के लिए कहा तो वह लगातार टालमटोल करने लगा।

युवती के मुताबिक जब वह गर्भवती हुई, तो शोएब ने मारपीट कर उससे जबरन गर्भपात करवाया। गर्भपात के बाद भी वह जबर्दस्ती संबंध बनाता रहा और शादी की बात से बचता रहा। स्थिति और बिगड़ गई जब युवती उसके घर पहुंची। वहां उसे पता चला कि युवक का असली नाम शोएब है, वह मुस्लिम है, शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। युवती का आरोप है कि शोएब और उसके परिवार ने उससे मारपीट की और कहा कि यदि उसे शादी करनी है तो पहले इस्लाम धर्म अपनाना होगा।

इसे भी पढ़े   अग्निवीर भर्ती रैली : गाज़ीपुर के 1260 अभ्यर्थियों में 1025 उपस्थित, 674 ने दौड़ में मारी बाज़ी

युवती का कहना है कि वह किसी भी हालत में धर्म परिवर्तन नहीं करेगी। उसके अनुसार शोएब ने धमकी दी कि यदि उसने इस्लाम कबूल नहीं किया तो वह उसे बदनाम कर देगा और कहीं का नहीं छोड़ेगा।

पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार थाने जाकर शिकायत देने की कोशिश की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने के बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा चुकी है। उसका कहना है कि शोएब ने उसकी जिंदगी खराब कर दी और अब वह चाहती है कि युवक हिंदू धर्म अपनाए और शादी करे।

इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि युवती ने प्रार्थना पत्र देकर पहचान छिपाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *