गाजीपुर : करंडा में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़
गोली लगने से घायल दो समेत छह गिरफ्तार

गाजीपुर (जनवार्ता) । करंडा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और कथित गौ-तस्करों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से छह गोवंश भी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना करंडा की सेकंड मोबाइल पार्टी बुधवार शाम ग्राम मेदनीपुर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान चोचकपुर-जमानिया मार्ग पर दो पिकअप वाहन और एक अपाचे मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आते दिखे। शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक बड़सरा चौकी की तरफ भागने लगे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करंडा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बड़सरा बाइपास पर घेराबंदी कर वाहनों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजीत गौड़ उर्फ रिंकू और संदीप गौड़ गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से सर्वजीत गौड़, आकाश यादव, विजय पाल यादव और दीपचंद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस को दो देसी तमंचे (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और छह जीवित गोवंश बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार घायल दोनों मुख्य आरोपी अजीत गौड़ और संदीप गौड़ कुख्यात अपराधी हैं और इनके खिलाफ गौ-तस्करी, मारपीट व लूट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

