चंदौली: दवा कारोबारी रोमी हत्याकांड में व्यापारियों का आक्रोश चरम पर
मुगलसराय में दुकानें बंद

चंदौली (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय में मंगलवार रात प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी (45) की गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में बुधवार को मुगलसराय के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और जीटी रोड स्थित घटनास्थल के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी देते हुए दवा विक्रेता संघ ने दवा एवं अन्य दुकानों को गुरुवार तक बंद रखने का ऐलान किया है।
हत्याकांड की पूरी कहानी: व्यस्त इलाके में बदमाशों का दुस्साहस
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रवि नगर मोहल्ले में स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोमी मंगलवार रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके स्कूटी स्टार्ट कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी अज्ञात बदमाश ने पीछे से आकर उनके सिर में गोली मार दी। घायल रोमी को तुरंत वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावर पैदल ही धर्मशाला गली की ओर भाग निकला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है, जिसमें भागते बदमाश का चेहरा कैद होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने इलाके की पहले से रेकी की थी और कम चहल-पहल वाले समय को चुना। रोमी दवा विक्रेता संघ के महामंत्री थे और स्थानीय स्तर पर काफी सम्मानित थे। उनकी हत्या ने पूरे मुगलसराय को हिलाकर रख दिया है।
जमीनी विवाद से जुड़ रहे हत्याकांड के तार
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि हत्या के पीछे पीडीडीयू नगर स्थित कन्हैया टॉकीज की करोड़ों रुपये कीमत वाली जमीन का विवाद हो सकता है। रोमी इस संपत्ति के हिस्सेदार थे और परिवार के सदस्यों के बीच बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ रसूखदार लोगों ने जमीन का हिस्सा हड़पने की कोशिश की थी, जिससे रोमी का नाम सामने आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया—एक ने रेकी की और दूसरे ने गोली चलाई। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जमीन विवाद की लाइन पर जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
व्यापारियों का धरना: ‘हत्यारों को न पकड़ा तो आंदोलन तेज’
हत्याकांड की खबर फैलते ही मुगलसराय के व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध जताया। बुधवार को जीटी रोड पर धरना स्थल पर सैकड़ों व्यापारी इकट्ठा हुए। दवा कारोबारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी तक सभी दवा दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया। अन्य व्यापारियों ने भी समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं, जिससे ‘मिनी महानगर’ मुगलसराय में बाजार ठप हो गया।
धरना स्थल पर पहुंचे सीओ सदर ने व्यापारियों को 24 घंटे की मोहलत मांगी, लेकिन व्यापारी नेता अपनी मांग पर अडिग हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि गुरुवार तक हत्यारों को नहीं पकड़ा गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा—जिसमें बड़े पैमाने पर सड़क जाम और विरोध मार्च शामिल हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी धरने का समर्थन किया और विधायक रमेश जायसवाल ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एसपी से बात की।
परिवार का शोक: पोस्टमॉर्टम के बाद घर पहुंचा शव, कोहराम मच गया
बुधवार दोपहर रोमी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद रवि नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। परिवार में कोहराम मच गया—पत्नी, दो बच्चों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोमी के छोटे भाई ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के घर पर शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ी।
पुलिस का दावा: जल्द गिरफ्तारी, लेकिन व्यापारियों का अविश्वास
एसपी आदित्य लांग्हे ने मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा लिया और विशेष टीम गठित की। उन्होंने कहा, “घटना अत्यंत दुखद है। सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और जमीन विवाद की जांच से आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।” हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि चंदौली में लगातार हो रही हत्याओं से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने भी ट्वीट कर सरकार से 5 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की।

