गुना : कार और ट्रक की भयंकर टक्कर में तीन युवकों की मौत
चार गंभीर रूप से घायल

गुना (जनवार्ता) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार तड़के हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे आरोन-गुना मार्ग पर दुहाई मंदिर के पास कुख्यात अंधे मोड़ पर हुआ। आरोन से गुना की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP-75 AV 3966) में सात युवक सवार थे। अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (नंबर MP-09 HJ 8380) से कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया।
मृतकों की पहचान नमो नारायण मीना, सूरज जाटव और अजय शाक्य के रूप में हुई है। घायलों में आकाश चौरसिया, मनीष कुमार, धर्मेश, पारस और योगेश शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने बताया कि यह मोड़ पहले भी कई घातक दुर्घटनाओं का गवाह रह चुका है। स्थानीय लोग लंबे समय से यहां सड़क की खराब दृश्यता और स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों गंभीर घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया।

