भारत को मुक्केबाजी विश्व कप में दो स्वर्ण पदक, मीनाक्षी और प्रीति ने रचा इतिहास
नई दिल्ली (जनवार्ता) । महिला मुक्केबाजी विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। भारत की युवा मुक्केबाज़ों मीनाक्षी और प्रीति पवार ने फाइनल मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज कर देश को गौरवान्वित किया।

48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में मीनाक्षी ने उज़्बेकिस्तान की मजबूत प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। मीनाक्षी ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक और तकनीकी खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं 54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति पवार ने इटली की अनुभवी मुक्केबाज़ को कड़े मुकाबले में हराकर दूसरा स्वर्ण दिलाया। प्रीति ने अपनी तेज़ रफ्तार और सटीक पंचों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “ये दोनों युवा प्रतिभाएँ भारतीय मुक्केबाजी का भविष्य हैं। इनकी जीत से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।”
इन दो स्वर्णों के साथ भारत इस विश्व कप में पदक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है। देशवासियों ने सोशल मीडिया पर #PunchIndiaProud के साथ दोनों चैंपियनों को बधाई दी है।
भारत की झोली में अब तक 2 स्वर्ण सहित कुल 5 पदक हो चुके हैं। टूर्नामेंट अभी जारी है और भारत से और पदकों की उम्मीद बंधी हुई है।

