वाराणसी : यातायात माह-2025 के तहत पुलिस लाइन चौराहे पर बाइक सवारों को हेलमेट भेंट कर दिलाई सुरक्षा की शपथ

वाराणसी : यातायात माह-2025 के तहत पुलिस लाइन चौराहे पर बाइक सवारों को हेलमेट भेंट कर दिलाई सुरक्षा की शपथ

वाराणसी (जनवार्ता)  : रोड सेफ्टी और यातायात नियमों के पालन को लेकर चलाए जा रहे यातायात माह-2025 के क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक एवं अपराध) शिवहरी मीना के नेतृत्व में पुलिस लाइन चौराहे पर अनोखा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को मौके पर ही हेलमेट भेंट किए गए और उनके परिजनों से सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

rajeshswari

एक परिवार को रोककर अपर पुलिस आयुक्त श्री मीना ने स्वयं आगे बढ़कर हेलमेट सौंपा। इसके बाद उन्होंने परिवार के नन्हे बच्चे से अपने पिता के सिर पर हेलमेट पहनवाया और बच्चे की जुबान से यह शपथ दिलाई कि “पापा अब आप बिना हेलमेट पहने बाइक लेकर घर से बाहर नहीं निकलेंगे।” बच्चे की मासूम आवाज में ली गई यह शपथ देखते ही बनती थी और चौराहे पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।

अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि हेलमेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। खासकर जब परिवार साथ हो तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को शपथ दिलाने का मकसद यह है कि घर में भी यातायात नियमों का पालन याद रहे।

इस अवसर पर एडीसीपी ट्रैफिक, एसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सभी जवानों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। यातायात माह के दौरान शहर भर में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। पुलिस का संदेश साफ है – “हेलमेट पहनो, सुरक्षित रहो, अपनों को सुरक्षित रखो।”

इसे भी पढ़े   मिशन शक्ति: लमही में महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगी चौपाल, निकाली रैली
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *