सुल्तानपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, वारंटी फरार
सुल्तानपुर (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा डोभियारा गांव में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो उप निरीक्षक (एसआई) घायल हो गए, जबकि एक की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हलियापुर समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के कुमारगंज थाने के उप निरीक्षक अकील और उनके सहयोगी भानु प्रताप सिंह सुबह-सुबह सिविल ड्रेस में लाला का पुरवा डोभियारा गांव पहुंचे थे। उनका मकसद जानलेवा हमले के प्रयास के मामले में वारंटी दशरथ सिंह को गिरफ्तार करना था। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने दशरथ को हिरासत में लेने का प्रयास किया, आरोपी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अचानक हमला बोल दिया। लाठियों और मुक्कों से दोनों एसआई को जमकर पीटा गया। इस दौरान एसआई अकील की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली गई और दशरथ सिंह मौके से फरार हो गया।
घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसआई अकील की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में शामिल अन्य परिवारजन भी फरार हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने चार थानों—हलियापुर, कुमारगंज, गोसाईगंज और कुड़वार—की संयुक्त टीम गठित की है। फरार आरोपी दशरथ सिंह और उसके सहयोगियों की तलाश में गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (मारपीट), 332 (सरकारी कर्मचारी पर हमला) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने कहा, “हम दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शेंगे नहीं। रिवॉल्वर बरामदगी के लिए विशेष टीम लगाई गई है।”
गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दशरथ सिंह का परिवार लंबे समय से विवादों में रहा है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से यह घटना घटी। विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है, इसे “बिकरू कांड का छोटा संस्करण” बताते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, “पुलिस सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी क्या करेगा?”
यह घटना सुल्तानपुर में हालिया पुलिस हमलों की याद दिला रही है। जुलाई 2025 में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुदनापुर में भी वारंटी पकड़ने गई टीम पर ईंट-पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें एक एसआई और सिपाही घायल हुए थे। जनवरी 2025 में कुड़वार थाने में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे। इन घटनाओं से जिले में पुलिस की सतर्कता पर बहस छिड़ गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।

