ज्ञानवापी के मुक़दमे में पैरोकार ,विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जीतेन्द्र सिंह बिसेन को पाकिस्तान से धमकी मिली
वाराणसी । अदालत में चल रहे ज्ञानवापी के मुकदमे में पैरोकार विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिहं बिसेन को पाकिस्तान के नंबर से धमकी मिली है। उनका कहना है कि फोन के जरिए उन्हें पाकिस्तान से धमकी मिल रही है। वहीं न्यायालय परिसर में मेरे अधिवक्ता अनुपम त्रिवेदी को धमकी देना डराना-धमकाया जा रहा है। अज्ञात लोग मुझे ज्ञानवापी प्रकरण से दूर रहने तथा बनारस ना आने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह काशी ,मथुरा वह देश के अन्य कई धार्मिक स्थलों की संवैधानिक लड़ाई लड़ रहे हैं। यह काम मैं ना करूं, इसके लिए हिंदू विरोधी शक्तियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। हर तरह से मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं यह सब कार्य बंद कर दूं।
बताया कि ज्ञानवापी प्रकरण में भी कई बार मुझे परेशान करने की कोशिश की गई है। मीडिया के माध्यम से समाज में भ्रम फैला गया कि राखी सिंह मुकदमा वापस ले रही हैं। कमीशन की इस कार्रवाई में शामिल ना हो सकूं इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया। मेरे बैंक अकाउंट में अज्ञात सूत्रों के द्वारा पैसा देकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई। समाज में यह भ्रम फैलाया गया कि जितेंद्र सिंह बिसेन मुस्लिम पक्ष से मिले हुए हैं। कमीशन कार्रवाई के दौरान हुई वीडियोग्राफी न्यायालय के सख्त आदेश के बाद भी लिक होने का इल्जाम मेरे ऊपर लगाया गया।
मेरे सहयोगियों के ऊपर फर्जी मुकदमे बनाकर उन्हें जेल भेज गया। जिससे मेरे साथ जुड़े हुए लोगों का मनोबल टूटा। और मेरे कई सहयोगी मुझसे दूर हो गए। जितेंद्र सिंह बिसेन ने पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। जितेंद्र सिहं बिसेन ज्ञानवापी के एक मामले में पक्षकार व दो मामलों में पैरोकार हैं। अदालत में चल रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले में भी पक्षकार है। इसके पहले ज्ञानवापी के ही पैरोकार सोहनलाल आर्य व हरिहर पांडेय को भी पाकिस्तान के नंबरों से धमकी देने का मामला सामने आ चुका है।