सारनाथ : 49 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 49 ग्राम अवैध हेरोइन (नाजायज हेरोइन) के साथ एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंशु राजभर (24 वर्ष), निवासी ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि बुधवार रात फरीदपुर प्राइमरी स्कूल के आगे अंडरपास के पास नियमित चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान अंशु राजभर को पुलिस टीम ने रोका। पुलिस को देखते ही उसने मोटरसाइकिल की गति धीमी की और भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से घूम-घूमकर हेरोइन बेचने का धंधा कर रहा है और इसी कमाई से अपना गुजारा करता है। उसने कई बार अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी।

