महिला बैंक अधिकारी और साइबर सेल की सूझबूझ से बचा सेवानिवृत्त अधिकारी का 39 लाख रुपया

महिला बैंक अधिकारी और साइबर सेल की सूझबूझ से बचा सेवानिवृत्त अधिकारी का 39 लाख रुपया

वाराणसी (जनवार्ता) । साइबर ठगों के बढ़ते हौसले को एक बार फिर नाकाम करते हुए एचडीएफसी बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर और साइबर सेल की तत्परता से एक सेवानिवृत्त अधिकारी के 39 लाख रुपये बच गए। इस साहसिक और सतर्क कार्रवाई के लिए अपर पुलिस आयुक्त सरवन टी ने बैंक मैनेजर स्नेहा सिंह और साइबर सेल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

rajeshswari

घटना 7 नवंबर की है। सेवानिवृत्त अधिकारी को एक फर्जी कॉल आया, जिसमें खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए ठगों ने कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ गया है। डर के मारे पीड़ित ने ठगों की बात मान ली और 39 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए एचडीएफसी बैंक की आर्य महिला शाखा में पहुंचे।

वहां ब्रांच मैनेजर स्नेहा सिंह ने जब इतनी बड़ी राशि निकालने और तुरंत ट्रांसफर करने का कारण पूछा तो पीड़ित सकपका गए। उनकी हिचकिचाहट और बातों से स्नेहा सिंह को शक हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर सेल को सूचना दी।

सूचना मिलते ही साइबर सेल के ऑफिसर विराट सिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने तुरंत एसीपी (साइबर) विद्युत सक्सेना को अवगत कराया। एसीपी स्वयं बैंक पहुंचे और कॉल करने वाले नंबर की जांच की। नंबर पर दिल्ली पुलिस का लोगो लगा था, लेकिन जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा जा रहा था, वह पटना के बंधन बैंक का था। इस खुलासे के साथ ही साइबर फ्रॉड की पोल खुल गई।

समय रहते कार्रवाई से 39 लाख रुपये की ठगी टल गई और पीड़ित के खाते को सुरक्षित कर लिया गया।

इसे भी पढ़े   सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल

इस पूरी घटना में ब्रांच मैनेजर स्नेहा सिंह की सतर्कता और साइबर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया सराहनीय रही। अपर पुलिस आयुक्त सरवन टी ने कहा, “ऐसे सतर्क बैंक कर्मी और हमारी साइबर टीम ही आम जनता को ठगों से बचा सकते हैं। यह टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण है।”

एसीपी विदुष सक्सेना ने लोगों से अपील की है कि पुलिस या कोई सरकारी एजेंसी कभी फोन पर पैसे मांगने या ट्रांसफर करने को नहीं कहती। ऐसा कोई कॉल आए तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल (1930) पर सूचना दें।

स्नेहा सिंह जैसी सतर्क बैंक कर्मियों की वजह से ही आज एक परिवार की जमा-पूंजी सुरक्षित रह सकी। यह खबर उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा है जो डिजिटल ठगी के शिकार होने से डरते हैं कि सतर्कता और सही समय पर सही कदम से हर मुश्किल को रोका जा सकता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *