नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । मण्डुवाडीह पुलिस ने मात्र 48 घण्टे के अंदर एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार 18 नवम्बर को किशोरी की मां ने लिखित तहरीर दी थी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री को सूरज कुमार नाम का युवक बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित तलाश शुरू की।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अपहरण एवं गुमशुदगी अभियान के तहत टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया तंत्र के सहारे आरोपी का पता लगाया।
गुरुवार को शाम पुलिस टीम ने आरोपी सूरज कुमार (उम्र 19 वर्ष) पुत्र किशोर राम, मूल निवासी हरपुर, थाना भैरौगंज, जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार), वर्तमान पता शिवदासपुर, मण्डुवाडीह को थाना परिसर से ही धर दबोचा। पूछताछ में उसने किशोरी को ले जाने की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने उसे साथ लेकर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।
आरोपी के खिलाफ भा०द०वि० की नई धारा १३७(२) व ८७ बीएनएस (नाबालिग का अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज है। विवेचना उ०नि० सत्यानन्द यादव कर रहे हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, उ०नि० सत्यानन्द यादव तथा महिला कांस्टेबल अनुकृति शामिल रहीं।

