एसीपी विदुष सक्सेना ने किया सारनाथ थाने का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ थाने में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विदुष सक्सेना ने अचानक थाने का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय थाने में सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। एसीपी सक्सेना ने अभिलेख कक्ष, हवालात, बैरक सहित थाने के हर हिस्से का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद एसीपी ने थाना प्रभारी और सभी कर्मियों को साफ-साफ निर्देश दिए कि पर्यटकों से जुड़ी किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए, थाने की साफ-सफाई और अनुशासन को हर हाल में बनाए रखा जाए, सभी रिकॉर्ड दुरुस्त रखे जाएं तथा सारनाथ आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
सूत्रों के अनुसार यह निरीक्षण पर्यटन सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने और थाने के कामकाज में चुस्ती-दुरुस्ती लाने के मकसद से किया गया था।
एसीपी के दौरे से थाने में सतर्कता का माहौल बना रहा। पर्यटक सीजन में ऐसे निरीक्षण से पुलिस महकमे में सकारात्मक संदेश जाने की उम्मीद है।

