रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 9.20 करोड़ की 20 सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 9.20 करोड़ की 20 सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने के क्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शुक्रवार को मनियारीपुर स्थित चौराहा माता मंदिर परिसर में 9.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 20 नई सड़क परियोजनाओं का विधिवत हवन-पूजन कर शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) रोड, इंटरलॉकिंग टाइल्स तथा पिच रोड का निर्माण शामिल है।

rajeshswari

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि “क्षेत्र का चौमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सड़कें ही समृद्धि की आधारशिला हैं।” उन्होंने कहा कि ये सड़कें क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी तथा लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं-पुरुषों का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता अरुण कुमार राय, अवर अभियंता अमरेश बिन्द एवं अक्षय पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, मानस सिंह, सुरेश पटेल, गुड्डू, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार वर्मा, प्रधान राजबली, कन्हैया सिंह, संतोष पाल, विनोद पटेल, गोविंद पटेल, बसंत लाल पटेल, राम सकल मास्टर, प्रेम, दिनेश, चंद्रशेखर सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस शिलान्यास से रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है।

इसे भी पढ़े   महिला विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को हराया, स्मृति मंधाना का तूफानी शतक चमका
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *