मिर्ज़ापुर: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने गोल्हनपुर में किया शादी घर का उद्घाटन
ग्रामीणों को दिलाई स्वदेशी अपनाने की शपथ

मिर्ज़ापुर (जनवार्ता) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शुक्रवार को मिर्ज़ापुर जिले की चुनार तहसील स्थित गोल्हनपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के पैतृक गांव में नवनिर्मित शादी घर का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अरुण सिंह ने इस अवसर पर लोगों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई तथा स्थानीय एवं देशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान अब जन-जन तक पहुंच चुका है और ग्रामीण अंचलों में भी स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

