सोनभद्र खनन हादसे में चार गिरफ्तार: दो माइनिंग मैनेजर और दो मेठ को ओबरा पुलिस ने पकड़ा।
सोनभद्र | सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुण्डी स्थित मेसर्स कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में 15 नवंबर को हुए बड़े हादसे के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहाड़ी का हिस्सा खिसकने से सात मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओबरा थाने में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीओ ओबरा के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन अपनी प्रगति रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेगी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अनिल कुमार झा (55) पुत्र गौरीकांत झा, अजय कुमार (44) पुत्र स्व. राम अचल, गौरव सिंह (32) पुत्र प्रेमनाथ सिंह और चन्द्र शेखर सिंह (46) पुत्र राजेश्वर सिंह शामिल हैं।
ये सभी दो माइनिंग मैनेजर और दो माइनिंग मेठ हैं, जिन्हें खान सुरक्षा निदेशालय (DGMS) की ओर से नियुक्त किया गया था। इनका दायित्व खदान की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट डीजीएमएस को भेजना था, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। आरोप है कि खदान में कार्यरत मजदूरों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए और उन्हें खदान में ले जाकर जबरन काम कराने का प्रयास भी किया गया।
एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी और खदान मालिक की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हादसे से जुड़े सभी बिंदुओं की गंभीरता से विवेचना जारी है।

