धूमधाम से मनाई गई मुलायम सिंह यादव की जयंती
नेताजी को याद कर भावुक हुए सपा नेता-कार्यकर्ता

वाराणसी (जनवार्ता) । समाजवादी पार्टी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षामंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने उन्हें गरीबों, किसानों, पिछड़ों व वंचितों का मसीहा बताते हुए कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलेगी।
जिला मुख्यालय अर्दली बाजार स्थित सपा कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव ‘बबलू एडवोकेट’ ने किया। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने राजनीति को राजमहलों से निकालकर सड़कों और गांवों तक पहुंचाया। शोषित-वंचित व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले नेताजी हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि न्यायप्रिय राजनीति और समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ मुलायम सिंह की कमी सदैव महसूस होगी। संतोष यादव बबलू ने कहा कि नेताजी सादगी, संघर्ष और सिद्धांतों के जीवंत प्रतीक थे।
इसी क्रम में टड़िया चकबिही स्थित सपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप मौर्य के आवासीय कार्यालय में भी जयंती समारोह आयोजित हुआ। प्रदीप मौर्य ने कहा कि भारतीय राजनीति के इस महान सपूत ने अपना पूरा जीवन गरीबों, किसानों व पिछड़ों के हक के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने शोषितों की आवाज को बुलंद किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा।
शहर की सभी विधानसभाओं में जगह-जगह छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य रूप से डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, रामसिंह यादव, ई. रामनरेश यादव, राजेश यादव नत्थू, हरीश मिश्रा, शशी यादव, अखिलेश यादव, नंदलाल कन्नौजिया, हीरू यादव, विद्या भारती, लवकुश पगड़ी, रामकुमार यादव, मनोज यादव गोलू, धर्मवीर पटेल, कपिल यादव, शशि राजभर, सतीश मौर्या, अवधेश अंबेडकर, अजय बिंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

