जानलेवा कफ सिरप के अवैध कारोबार पर कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

जानलेवा कफ सिरप के अवैध कारोबार पर कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नशीली एवं जानलेवा कफ सिरप के अवैध व्यापार पर कांग्रेस ने शनिवार को कड़ा रुख अपनाया। पार्टी ने इसे डबल इंजन सरकार पर कानून-व्यवस्था की विफलता और संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया।

rajeshswari

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय पहुंचा। कमिश्नर के अनुपस्थित रहने पर प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कैंट) को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की।

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री का क्षेत्र होने और पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद शहर में जहरीली कफ सिरप का कारोबार खुलेआम चल रहा है। यह सरकार की नाकामी के साथ-साथ सत्ता संरक्षण का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साप्ताहिक दौरे के बावजूद नशे का यह जहर फल-फूल रहा है, जो डबल इंजन सरकार की पूरी तरह असफलता दर्शाता है।

कांग्रेस ने मुख्य आरोपियों एवं उनके राजनीतिक संरक्षकों की तत्काल गिरफ्तारी, माफिया से जुड़ी अवैध संपत्तियों की कुर्की, भाजपा नेताओं से संबंधित नामों की स्वतंत्र जांच, गोदामों व सप्लाई चेन पर विशेष छापेमारी तथा पूरे प्रकरण को राज्यव्यापी स्वास्थ्य संकट मानते हुए किसी बड़ी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने और रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है।

पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे काशी की पवित्रता पर कलंक बताया और जनता से सरकार को घेरने की अपील की।

इसे भी पढ़े   श्रावस्ती : बंद कमरे के अंदर मिला पति-पत्नी और तीन बच्चों का शव मिले
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *