सिगरा-पितरकुंडा और लल्लापुरा-माताकुण्ड सड़कों का 66 लाख में होगा कायाकल्प

सिगरा-पितरकुंडा और लल्लापुरा-माताकुण्ड सड़कों का 66 लाख में होगा कायाकल्प

वाराणसी (जनवार्ता)। नगर निगम वाराणसी ने शहर के दो महत्वपूर्ण मार्गों – सिगरा से पितरकुंडा तथा लल्लापुरा से माताकुण्ड होते हुए मूर्ति भण्डार तक – की जर्जर सड़कों के सुधार कार्य को हरी झंडी दे दी है। कुल 66 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग की मद से धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

rajeshswari

नगर निगम के अनुसार, सिगरा से पितरकुंडा मार्ग (लल्लापुरा मार्ग) के सुधार हेतु 25 लाख रुपये तथा लल्लापुरा से माताकुण्ड होते हुए मूर्ति भण्डार तक के मार्ग के लिए 41 लाख रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। दोनों कार्य वर्तमान में निविदा प्रक्रिया के चरण में हैं। निविदा पूरी होते ही मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अपर नगर आयुक्त स25वें वित्त आयोग सविता यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिगरा से औरंगाबाद तक सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

इसके अलावा, रतापुर क्षेत्र (वार्ड संख्या-13 रामपुर, रामनगर) जो हाल ही में नगर निगम में सम्मिलित किया गया है, वहां सीवर लाइन की सुविधा नहीं थी। अब इस क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए नगर निगम ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) जारी कर दिया है, जिससे जल्द ही वहां सीवरेज कार्य शुरू हो सकेगा।

नगर निगम के इन प्रयासों से दक्षिणी वाराणसी के इन इलाकों में आवागमन सुगम होने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को लम्बे समय से चली आ रही परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी कचहरी विवाद : वकीलों और पुलिस के बीच बैठक, सभी घटनाओं की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *