बैट्री स्पार्क से ऑटो में लगी भीषण आग, सीट-पर्दा जलकर राख
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौराहे के पास शनिवार शाम करीब 6 बजे बैट्री में अचानक स्पार्किंग होने से एक सीएनजी ऑटो में जोरदार आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीएलडब्ल्यू निवासी अशोक कुमार अपनी खराब पड़ी सीएनजी ऑटो को ठीक कराने संजय गुप्ता की ऑटो पार्ट्स दुकान पर लाए थे। शाम के समय मैकेनिक ऑटो की मरम्मत कर रहा था, तभी बैट्री में शॉर्ट सर्किट से स्पार्किंग हुई। चिंगारी सीधे सीएनजी टंकी के पास पहुंची और पलभर में ऑटो धधक उठा।
आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख आसपास खड़े अन्य ऑटो चालक और राहगीर जान बचाकर भागे। सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही आशापुर चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर मीनू सिंह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। स्थानीयों और पुलिस की मदद से बाल्टियों व फायर एक्सटिंग्विशर से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
हादसे में ऑटो का पर्दा, सीटें और कई पार्ट्स पूरी तरह जलकर राख हो गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग लगने के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी और सीएनजी टंकी फटने से पहले ही आग काबू कर ली गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम का समय होने और चौराहे पर हमेशा भीड़ रहने के कारण स्थिति और भयावह हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ऑटो मालिक व मैकेनिक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

