अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पुल के पास शनिवार देर रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजापुर गांव निवासी 25 वर्षीय अमन सिंह और उनका छोटा भाई प्रीतम सिंह थे।

परिजनों के अनुसार दोनों भाई शनिवार शाम किसी काम से वाराणसी की तरफ आए थे और रात में घर लौट रहे थे। रघुनाथपुर पुल के पास अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों का हुजूम थाने और अस्पताल पहुंच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन व चालक की तलाश कर रही है।

