स्टंटबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक सीज

वाराणसी (जनवार्ता) : कैंट थाना पुलिस ने हाईवे पर जानलेवा स्टंट कर रहे दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल पर व्हीलिंग और अन्य खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिससे हाईवे पर वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ रही थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनकी मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मयंक (पिता रामसेवक, निवासी फुलवरिया) और आकाश (पिता ओमप्रकाश, निवासी पहलू का पुरा, थाना कैंट) के रूप में हुई है।
पुलिस को सबसे अहम सुराग दोनों युवकों के हाथों पर बने एक जैसे विशेष टैटू से मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इन टैटू के आधार पर पुलिस अब इनके अन्य साथियों और संभावित गैंग की तलाश कर रही है, जो क्षेत्र में इसी तरह की स्टंटबाजी में लिप्त हो सकते हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही हाईवे पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।
पिछले कुछ महीनों में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में स्टंटबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

