लखनऊः शादी से इनकार करने पर बीएससी छात्रा की गला रेतकर हत्या

लखनऊः शादी से इनकार करने पर बीएससी छात्रा की गला रेतकर हत्या

10 मिनट तक तड़पती रही युवती, आरोपी फरार

rajeshswari

लखनऊ (जनवार्ता) । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावलखेड़ा गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने घर में घुसकर 19 साल की बीएससी छात्रा प्रियांशी रावत का चाकू से गला रेत दिया। प्रियांशी ने शादी के प्रस्ताव से इनकार किया तो आरोपी आलोक कुमार (उम्र करीब 22-25 वर्ष) ने वारदात को अंजाम दे दिया और बाइक से फरार हो गया।

घायल प्रियांशी सीढ़ियों से नीचे लहूलुहान हालत में आईं और करीब 10 मिनट तक दर्द से तड़पती रहीं। घर में मौजूद छोटी बहन महक के शोर मचाने पर भी कोई मदद नहीं पहुंच सकी और प्रियांशी ने घर के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया।

शादी तय थी, नशे की लत के कारण तोड़ी

परिजनों के अनुसार तीन साल पहले प्रियांशी का रिश्ता आलोक कुमार से तय हुआ था। एक साल पहले परिवार को पता चला कि आलोक शराब का आदी है और जुआ भी खेलता है। इसके बाद परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया। आलोक ने नशा छोड़ने का वादा किया था, लेकिन परिवार नहीं माना। आलोक के परिजन भी मान गए थे, लेकिन रविवार को वह अचानक घर पहुंचा और प्रियांशी से अंतिम बार पूछा, “शादी करोगी?” इनकार करते ही उसने जेब से चाकू निकालकर गला रेत दिया।

छोटी बहन के सामने हुई वारदात

प्रियांशी की छोटी बहन महक (15) ने पुलिस को बताया, “आलोक भैया घर से 100 मीटर दूर बाइक खड़ी करके आए। ऊपर कमरे में दीदी सो रही थीं। उन्होंने दीदी को बुलाया। दीदी गईं तो शादी की बात की। दीदी ने मना किया तो चाकू निकालकर गला काट दिया। दीदी चीखीं तो मैं डरकर ऊपर की ओर भागी। आलोक नीचे आए और बाइक से भाग गए। दीदी खून से लथपथ सीढ़ियां उतरकर नीचे आईं और तड़प-तड़पकर मर गईं।”

इसे भी पढ़े   प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मां पूनम रावत उस वक्त पीजीआई क्षेत्र में अपनी नौकरी पर गई थीं। प्रियांशी के पिता रमेश रावत की तीन साल पहले मौत हो चुकी है।

परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया, गिरफ्तारी की मांग

हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सैकड़ों लोग जमा हो गए। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम के लिए शव नहीं जाने दिया। काफी समझाने के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा सकी।

आरोपी पर बसपा नेता होने का दावा

आलोक कुमार की इंस्टाग्राम आईडी official_sinu_7087 पर वह खुद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नेता और “वार्ड-14 अध्यक्ष भरवारा मल्हौर” बताता है। प्रोफाइल पर “जय भीम, जय संविधान” और बसपा जिंदाबाद लिखा है। उसके नाम पर टोयोटा इनोवा कार (नंबर UP32 MV 7087) भी रजिस्टर्ड है।

पुलिस ने गठित  की तीन टीमें

ADCP रल्लापल्ली यसंथ कुमार ने बताया कि आरोपी आलोक कुमार पुत्र सतीश कुमार की तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी अभी फरार है।

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *