युवा संसद युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच : डॉ. अशोक कुमार सिंह

युवा संसद युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच : डॉ. अशोक कुमार सिंह

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय में वॉइज़ टीम और पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘युवा संसद’ का रविवार को भव्य समापन हुआ।

rajeshswari

कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को जीवनदीप ग्रुप की वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। दो दिन चले इस आयोजन में कुल 160 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोकसभा, राज्यसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा सहित कुल छह सदनों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि युवा संसद युवाओं की नेतृत्व क्षमता, वाक्-कला और राजनीतिक चेतना को निखारने का उत्तम मंच है। आज के आधुनिक दौर में युवाओं को संसदीय प्रक्रिया की बारीकियां समझाने और उनमें राष्ट्रीय चिंता जागृत करने का यह सराहनीय प्रयास है।

वॉइज़ टीम की सेक्रेटरी जनरल श्रेया त्रिपाठी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और सम्मान-पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर पार्षद अशोक मौर्या, शैलेंद्र सिंह, बृहस्पति पांडेय, अविनमन, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, वॉइज़ की पूरी टीम, शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डांडिया नृत्य का धमाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *