बम विस्फोट की 18वीं बरसी पर  अधिवक्ताओं ने  शहीद साथियों को दी श्रद्धांजलि

बम विस्फोट की 18वीं बरसी पर  अधिवक्ताओं ने  शहीद साथियों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी (जनवार्ता) । कचहरी में 2007 बम विस्फोट की 18वीं बरसी पर बनारस बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने रविवार को घटनास्थल पर एकत्र होकर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर मौन रखा और शहीद अधिवक्ता भोला सिंह, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, बुद्धिराज पटेल सहित अन्य साथियों के नाम के नारे लगाए।

rajeshswari

कार्यक्रम में अधिवक्ताओं में भारी रोष देखा गया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस आतंकी हमले के किसी भी गुनहगार को सजा नहीं हुई और न ही कोई ठोस गिरफ्तारी हुई है। यह सभी सरकारों की घोर नाकामी है।

बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश तिवारी, महामंत्री एडवोकेट शशांक श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री एडवोकेट नित्यानंद राय एवं अन्य पदाधिकारियों ने जिला जज को ज्ञापन सौंपकर तीन प्रमुख मांगें रखीं। इसमें मामले की जांच सीबीआई से कराने, कचहरी परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने और शहीद अधिवक्ताओं के परिजनों को उचित सम्मान एवं आर्थिक सहायता देने की मांग शामिल है।

ज्ञात हो कि 23 नवंबर 2007 को लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी की अदालत परिसरों में एक साथ हुए सीरियल बम धमाकों में वाराणसी कचहरी में तीन अधिवक्ताओं समेत कुल 9 लोग शहीद हो गए थे और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इसे भी पढ़े   iPhone 15 को लेकर सरकार का बड़ा अलर्ट! यूज करने वालों के लिए बन सकता है खतरा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *