बुजुर्ग महिला से चेन की धोखाधड़ी, अज्ञात बाइक सवार ने किया ठगी
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में डुबकियां गाँव के पास एक बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिला जौनपुर के गाँव छितौना निवासी संजय यादव ने शनिवार को दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बुजुर्ग माता जसोदा देवी के साथ धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
यादव के अनुसार, वे शनिवार को अपनी माता जसोदा देवी को लेकर अपने मामा पप्पू यादव के गाँव नरपतपुर जा रहे थे, जहाँ शादी का कार्यक्रम था। चौबेपुर चौराहे पर वाहन का इंतज़ार कर रहे थे कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आया और उसने दावा किया कि वह भी नरपतपुर गाँव में पप्पू यादव के यहाँ होने वाली शादी में शामिल होने जा रहा है। उसने माता जी को अपनी बाइक पर बैठकर चलने का आग्रह किया।मामले की जानकारी देते हुए संजय यादव ने बताया, उस व्यक्ति ने मेरी माँ को अपनी बाइक पर बैठा लिया और आगे चल दिया। मैं एक ऑटो से पीछे-पीछे जा रहा था। डुबकियां पेट्रोल पंप के पास पुलिया के निकट उस व्यक्ति ने मेरी माता जी को उतार दिया और उनसे कहा कि उनके गले की चेन गिर सकती है, इसलिए वह इसे सुरक्षित उनके बैग में रख देगा।यादव आगे बताते हैं, मेरी माँ ने विश्वास में आकर चेन उतारकर उसे दे दी। उसने चेन बैग में रखी और माँ से कहा कि वह पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में तेल भरवाकर तुरंत आ रहा है, वहीं बैठे रहें। लेकिन वह व्यक्ति वापस नहीं लौटा। जब मैं वहाँ पहुँचा, तो मेरी माँ हैरान-परेशान बैठी थीं और उस व्यक्ति का कहीं अता-पता नहीं था।
माना जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार ने शादी का बहाना बनाकर पहले से सोची-समझी योजना के तहत इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार ने केराकत थाने में उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।


