वित्तीय साक्षरता से सशक्त बने छोटे व्यापारी : रोहनिया में सफल कार्यक्रम

वित्तीय साक्षरता से सशक्त बने छोटे व्यापारी : रोहनिया में सफल कार्यक्रम

वाराणसी (जनवार्ता)। मोहनसराय (रोहनिया) स्थित आर्थिक आरोग्यम केंद्र में सोमवार को फाउंडेशन एमएसएमई, कलेक्टरेट एवं उद्योग व्यापार मंडल समिति उत्तर प्रदेश तथा एचडीएफसी फाइनेंसियल सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वरोजगारियों एवं छोटे व्यापारियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

rajeshswari

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर व्यापारियों को सिबिल स्कोर सुधारने, सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लें, जीएसटी, उद्यम पंजीकरण, जिम्मेदार उधारी, क्रेडिट तैयारी, डिजिटल साक्षरता तथा दुकानदारों के लिए विशेष बीमा योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला प्रशिक्षक आनंद एवं एचडीएफसी फाइनेंसियल सर्विसेज सिगरा शाखा प्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ व्यापारियों के सवालों का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश तिवारी ने किया।

इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह, विजय सिंह, सुनील गुप्ता, विजय गुप्ता, अवधेश सिंह, राकेश यादव, सुनील पटेल, रमाशंकर गुप्ता, रवि गुप्ता, अनिल यादव सहित सैकड़ों छोटे व्यापारी एवं स्वरोजगारियों ने भाग लिया।

व्यापारियों ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम को अपने व्यवसाय के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और आगे भी ऐसे आयोजनों की मांग की।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद : खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत, एक गंभीर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *