मिर्ज़ामुराद : तेज़ रफ्तार कार ने दंपती व 8 माह के मासूम को मारी टक्कर, दादा की मौत
दादी-नाती गंभीर

वाराणसी (जनवार्ता) । कपसेठी-कछवा मार्ग पर जोगियापुर गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इलाज कराने जा रहे दादा-दादी और उनके 8 महीने के नाती को पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दादा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी और 8 महीने का मासूम नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार मोटरसाइकिल से कपसेठी की ओर जा रहा था। पीछे से आई तेज़ रफ्तार कार (नंबर अभी अज्ञात) ने उन्हें टक्कर मारकर रोड किनारे फेंक दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे की खबर जैसे ही जोगियापुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक दादा की पहचान रामलखन यादव (उम्र करीब 65 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल दादी का नाम सुशीला देवी (60) और नाती का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी संकरी है और आए दिन तेज़ रफ्तार वाहन दुर्घटनाएं होते रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी लगाने की मांग की है।
मामले की जानकारी मिलते ही मिर्ज़ामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस चालक की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

