चंदौली : मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या के मामले का खुलासा
मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन गिरफ्तार

चन्दौली (जनवार्ता)। मुगलसराय में पिछले सप्ताह 18 नवम्बर की रात मेडिकल स्टोर संचालक रोहितास पाल उर्फ रोमी (उम्र करीब 45 वर्ष) की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने महज सात दिन के अंदर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। थाना मुगलसराय पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या की पूरी साजिश रचने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हत्यारे शूटर की तलाश में नौ टीमें लगायी गयी हैं।
18 नवम्बर की रात करीब साढ़े दस बजे की है जब जीटी रोड स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर बन्द करके रोहितास पाल घर लौट रहे थे। पीछे से आए एक अज्ञात हमलावर ने उनके सिर में गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायल रोहितास को परिजन पहले आनन्द हॉस्पिटल, फिर मेटिस हॉस्पिटल और अंत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गये, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक के छोटे भाई सिद्धार्थ पाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की पूरी साजिश कन्हैया टॉकीज के पास स्थित एक पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए रची गयी थी। मृतक के दादा स्वर्गीय राजाराम पाल की दूसरी पत्नी स्वर्गीय शान्ति देवी की बेटियों ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज बनवाकर यह संपत्ति अपने नाम कर ली और उसे बहुत कम कीमत पर वाराणसी निवासी भानू जायसवाल को बेच दिया। भानू जायसवाल लम्बे समय से इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, लेकिन रोहितास पाल लगातार विरोध कर रहे थे और उन्होंने बैनामा रद्द करने के लिए अदालत में मुकदमा भी दायर कर रखा था (मुकदमा संख्या 553/23)।
जब कब्जा नहीं मिला तो भानू जायसवाल ने मुगलसराय के दो प्रभावशाली लोगों ओम प्रकाश जायसवाल और मनोज कुमार जायसवाल से सम्पर्क किया। इन लोगों ने भी रोहितास को धमकाया, लेकिन बात न बनने पर तीनों ने मिलकर रोहितास पाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची और शूटर को सुपारी दे दी।
पुलिस ने लगभग तीन सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आज तड़के तीनों मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में वाराणसी के दीप अपार्टमेंट नदेसर निवासी 65 वर्षीय भानू जायसवाल (मुख्य साजिशकर्ता, पहले से धोखाधड़ी, extortion और आबकारी के कई मुकदमे दर्ज), मुगलसराय निवासी 65 वर्षीय ओम प्रकाश जायसवाल तथा गल्ला मण्डी मुगलसराय निवासी 60 वर्षीय मनोज कुमार जायसवाल शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांघे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा एवं उनकी टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी चन्दौली ने बताया कि शूटर की गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी और साजिश में शामिल शेष लोगों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

