अपर पुलिस आयुक्त ने लम्बित मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए कड़े निर्देश

अपर पुलिस आयुक्त ने लम्बित मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए कड़े निर्देश

वाराणसी  (जनवार्ता)। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को सर्किल पिण्डरा के अंतर्गत आने वाले सभी थानों की छह माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की।

rajeshswari

इस समीक्षा गोष्ठी में सर्किल पिण्डरा के सहायक पुलिस आयुक्त, समस्त थाना प्रभारी, सभी विवेचक तथा विशेष रूप से थाना जन्सा के प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचक मौजूद रहे।

अपर पुलिस आयुक्त ने लम्बित मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों को स्पष्ट कहा कि विवेचना में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पुराने मामले तय समय-सीमा में पूर्ण कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जाए।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इस प्रकार की नियमित समीक्षा की जा रही है, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।

इसे भी पढ़े   टिकट दलाली में बुकिंग क्लर्क सहित एक दलाल को आरपीएफ ने पकड़ा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *