उन्नाव में LPG सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत

उन्नाव में LPG सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत

गंगाघाट, उन्नाव | उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्थित बिंदानगर मोहल्ले में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वह ऑफिस जाने वाले पति और बेटी के लिए लंच तैयार कर रही थी।

rajeshswari

सुबह करीब 8 बजे रसोई गैस खत्म होने पर खुशबू (37) ने दूसरा सिलेंडर जोड़ा। इसी दौरान सिलेंडर में आग लगी और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि खुशबू करीब 5 फीट दूर जा गिरी और आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गई। धमाके से पूरी बिल्डिंग हिल गई और रसोई देखते ही देखते आग का भटक बन गई।

आग की लपटें मुख्य गेट तक पहुंच जाने के कारण लोग सीधे अंदर नहीं जा सके। पड़ोसी पवन त्रिपाठी अपने घर की छत के रास्ते सुभाष गुप्ता के मकान में पहुंचे। रसोई में धुआं और आग फैल चुकी थी। जमीन पर गिरी खुशबू को पड़ोसियों ने गीले कंबल के सहारे आग से बचाते हुए बाहर निकाला।

बुरी तरह झुलसी खुशबू को पहले आकाशगंगा नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर के उर्सुला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन आधे घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका के पति सुभाष गुप्ता इलाके में किराने की दुकान चलाते हैं। हादसे के वक्त वह दुकान पर और उनकी बेटी शगुन (16) स्कूल में थी।

घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। धमाके की वजह से मकान की दीवारों में दरारें पड़ गईं।

इसे भी पढ़े   एसटीएफ : अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *