जिलाधिकारी ने एसआईआर अभियान का मंडुवाडीह में किया औचक निरीक्षण
वाराणसी (जनवार्ता) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को मंडुवाडीह क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत चल रहे गणना प्रपत्रों के वितरण, वापसी एवं डिजिटाइजेशन कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुपरवाइजरों एवं बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से कार्य की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा स्थानीय निवासियों से फॉर्म वितरण व जमा करने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। उन्होंने लोगों को मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान की महत्ता बताते हुए सक्रिय सहयोग की अपील की।
श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। मतदाता इन प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को कड़े निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सावधानी के साथ किए जाएं। फॉर्म भराई, संग्रहण, डिजिटाइजेशन एवं सूची मिलान के हर चरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे अपने गणना प्रपत्र शीघ्र-at-पश्यात् भरकर जमा कर दें ताकि मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन एवं त्रुटिरहित हो सके।

