गाँव में नाबालिग लड़की का गायब होना, अपहरण का शक
चौबेपुर (जनवार्ता):स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना मिलने के बाद से उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार की तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुबह लड़की स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकली थी। हालांकि, स्कूल का समय खत्म होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार के सदस्यों को चिंता होने लगी। जब उन्होंने स्कूल पहुंचकर पता किया तो पता चला कि लड़की आज स्कूल आई ही नहीं थी।लड़की के गायब होने की खबर फैलते ही पूरे गाँव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जाँच और परिवार वालों के बयान के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि लड़की को पास के ही दूसरे गाँव के एक युवक के साथ देखा गया था और संभावना जताई जा रही है कि उसी ने उसे अपहरण करके ले गया होगा।परिवार के एक सदस्य ने बताया, हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द हमारी बेटी को ढूंढकर लाएगी। हम सभी बहुत परेशान हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है


