पारिवारिक कलह व नशे की लत से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी

पारिवारिक कलह व नशे की लत से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी

वाराणसी (जनवार्ता) । चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत गोपपुर गांव में पारिवारिक कलह और नशे की आदत से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान श्याम बहादुर राम (45 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रामलौट राम, निवासी गोपपुर के रूप में हुई है।

rajeshswari

परिजनों ने बताया कि श्याम बहादुर लंबे समय से शराब व अन्य नशे के आदी थे, जिसके कारण घर में रोजाना झगड़ा होता था। मंगलवार देर रात फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद श्याम बहादुर ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आए तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो श्याम बहादुर फांसी के फंदे पर लटके थे।

आनन-फानन में परिजन उन्हें नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही चंदापुर चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि श्याम बहादुर पिछले कई सालों से नशे की गिरफ्त में थे और परिवार बार-बार समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं माने। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़े   यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तीन जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *