गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार: दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से रौंदा, सीरीज़ 2-0 से अपने नाम

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार: दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से रौंदा, सीरीज़ 2-0 से अपने नाम

गुवाहाटी | गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीत ली। 549 रनों का विशाल लक्ष्य पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी मात्र 140 रन पर सिमट गई। पूरी मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही बेहद फीकी दिखाई दीं और टीम का संघर्ष शुरू से लेकर अंत तक जारी रहा।

rajeshswari

भारत की शर्मनाक हार — दोनों पारियों में बिखर गई बल्लेबाज़ी

टीम इंडिया की पहली पारी 201 रन पर समाप्त हुई, जबकि दूसरी पारी में तो बल्लेबाज और अधिक असहाय दिखे और टीम 140 रन तक ही पहुँच सकी। दोनों पारियों में सिर्फ यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ही कुछ देर टिककर खेल पाए। भारत के कुल 20 विकेट 341 रन पर गिर गए, जो टीम की लचर बल्लेबाज़ी का साफ़ संकेत थे।

घर में लगातार गिरता प्रदर्शन

भारतीय टीम का घरेलू टेस्ट प्रदर्शन लगातार गिरावट में है। स्थिति यह है कि टीम अपने पिछले सात घरेलू टेस्ट में से पाँच मुकाबले हार चुकी है। पिछले वर्ष भारत को न्यूजीलैंड ने अपने ही घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। गुवाहाटी में मिली करारी हार ने टीम की घरेलू प्रतिष्ठा और स्थिरता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WTC रैंकिंग में भारत फिसला

इस 0-2 की हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की अंकतालिका में पाँचवें स्थान पर खिसक गया है। लगातार हारों ने भारत की आगामी दौरों और टूर्नामेंट की संभावनाओं पर भी प्रभाव डाला है।

इसे भी पढ़े   जौनपुर: मुख्य आरक्षी का हार्टअटैक से निधन

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी — मुथुसामी का शतक, यानसेन का तूफ़ान

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मजबूत शुरुआत की। एडन मार्क्रम और रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई। मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को स्थिरता दी। सेनुरन मुथुसामी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया और 109 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बाद मार्को यानसेन ने 93 रन की विस्फोटक पारी खेलकर भारतीय गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी पारी में 7 छक्के शामिल रहे।

भारत की पहली पारी — अच्छी शुरुआत के बाद ढहा मध्यक्रम

भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (22) ने 65 रनों की साझेदारी कर ठीक शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मार्को यानसेन ने अपनी तेज़ और उछालभरी गेंदबाज़ी से 6 विकेट झटके और भारत को 201 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन और कुलदीप यादव ने 134 गेंदों पर 19 रनों की जुझारू पारी खेली।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *