बेटियों ने साइकिल रैली निकालकर जगाई संविधान की अलख
वाराणसी (जनवार्ता)। 76वें संविधान दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूर यूनियन के समता किशोरी युवा मंच ने बुधवार को आराजीलाइन क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में विशाल साइकिल रैली निकाली। सैकड़ों किशोरियों ने साइकिल चलाते हुए ग्रामीणों को संविधान प्रदत्त मूल अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।


रैली को ब्लॉक मुख्यालय से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनियन संयोजक सुरेश राठौर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जीवनभर संघर्ष कर देश को विश्व का सबसे मजबूत संविधान दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि बाबासाहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए संविधान के मूल्यों को जीवन में उतारें।
रैली बीरभानपुर, हरपुर, गंजारी, आहोपुर, हरसोस, मेहंदीगंज, नागेपुर, कचनार सहित कई गाँवों से गुजरी। हर गाँव के अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। नागेपुर में ग्राम प्रधान मुकेश पटेल ने रैली का स्वागत किया। संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया तथा अंत में रेनू पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूजा, सपना, नज्योति, कविता, नेहा, प्रियंका, सरोजा, आरती, विजय लक्ष्मी, लक्ष्मीना, अमन, अनिल, मुश्तफा, रोशन, चंदन, राम सिंह वर्मा, अजय पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान की भावना को घर-घर पहुँचाना और विशेष रूप से बेटियों को सशक्त बनाना रहा। आयोजकों ने इसे हर साल आयोजित करने का संकल्प लिया।

