इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से हिंदू युवती को फंसाया
आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) : मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम-पते से दोस्ती करने, युवती को प्रेमजाल में फंसाने, जबरन निकाह करने, मारपीट करने और बार-बार दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप में सीतापुर निवासी नसीम पुत्र अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम ‘अजय कुमार’ बताया और खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती बढ़ाई। लंबी चैटिंग के बाद 29 अगस्त को वह युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। इसकी शिकायत युवती की मां ने तुरंत थाने में की थी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप है कि नसीम उसे एक अज्ञात जगह ले गया, वहां जबरन निकाह कराया, धर्म बदलने का दबाव डाला और विरोध करने पर बुरी तरह पीटा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जिससे वह डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई।
मामला सामने आने के बाद मिर्ज़ामुराद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मिर्ज़ामुराद ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है तथा मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने नसीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म), 504-506 (अपमान और धमकी), 323 (मारपीट), 498ए तथा धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच जारी है।

