भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का बाबतपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता) । लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर) पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।


एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जोरदार नारों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से आशीष सिंह बघेल, प्रोटोकॉल प्रभारी एवं भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय, भाजपा किसान मोर्चा काशी महानगर के पदाधिकारी सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महामंत्री के काशी आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उनका यह दौरा पार्टी की आगामी संगठनात्मक गतिविधियों तथा काशी क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा से जुड़ा बताया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने श्री गौतम का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों और काशी के कायाकल्प के लिए आभार व्यक्त किया।

