राजातालाब थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना

राजातालाब थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना

चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप, निलंबन के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त

rajeshswari

वाराणसी  (जनवार्ता)। राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी पर भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट कर घायल करने के गंभीर आरोप में गुरुवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजातालाब थाने के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा तत्काल निलंबन की मांग की।

घटना बिरसिंहपुर ग्राम सभा के मिल्कीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता करण कुमार पटेल से जुड़ी है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी शिकायत मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजातालाब थाने पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।

धरने का नेतृत्व भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा सेवापुरी विधायक की प्रतिनिधि अदिति पटेल ने किया। मौके पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर तथा एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और नेताओं से वार्ता की।

लगभग तीन घंटे चली वार्ता के बाद डीसीपी आकाश पटेल ने चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा निष्पक्ष जांच के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की और कार्यकर्ता शांतिपूर्वक वापस लौट गए।

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   Vijay Mishra : भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से एके -47 रायफल, विदेशी पिस्टल तथा कारतूस बरामद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *