काशी-तमिल संगमम 4.0 के तहत फेस पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न

काशी-तमिल संगमम 4.0 के तहत फेस पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न

‘अनेकता में एकता’ थीम पर छात्रों ने चेहरे को बनाया जीवंत कैनवास

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। काशी तमिल संगमम 4.0 के प्री-इवेंट उत्सव के क्रम में गुरुवार को शहर के दो प्रमुख मॉल्स आई.पी. मॉल सिगरा तथा जे.एच.वी. मॉल में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भव्य फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, आईआईटी मद्रास, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा आईआईटी-बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता की थीम ‘अनेकता में एकता’ रखी गई थी। प्रतिभागियों ने अपने चेहरों पर रंगों की कलम से काशी की गंगा-घाट-गलियाँ और तमिलनाडु के मंदिर, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रतीक उकेर कर उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक सेतु को जीवंत रूप दिया।

दृश्य कला संकाय (बीएचयू), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज तथा जीवनदीप पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बीएचयू म्यूज़िकी क्लब के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत ने वातावरण को और मनमोहक बना दिया।

जूरी सदस्य प्रो. साहब राम टुडू (मूर्तिकला विभाग) एवं जयंती मण्डी (चित्रकला विभाग, महिला महाविद्यालय, बीएचयू) ने विजेताओं का चयन किया। जूरी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में काशी और तमिलनाडु के बीच बने सांस्कृतिक रिश्ते को छात्रों ने बहुत खूबसूरती से अपने चेहरों पर उकेरा है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. अंचल श्रीवास्तव, संयोजक प्रो. मनीष अरोरा, सह-संयोजक सृष्टि प्रजापति तथा समन्वयक विजय भगत (चित्रकला विभाग) रहे।

उल्लेखनीय है कि काशी तमिल संगमम 4.0 का मुख्य आयोजन 2 से 15 दिसंबर 2025 तक नवघाट पर होगा। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता उसी की पूर्व संध्या पर आयोजित प्री-इवेंट गतिविधियों का हिस्सा थी।

इसे भी पढ़े   जानिए-भक्तों ने कराया स्नान तो भगवान हुए बीमार,कई दिनों तक बंद रहेगा पट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *