वाराणसी मंडल स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में निदेशक ने जताई नाराजगी

वाराणसी मंडल स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में निदेशक ने जताई नाराजगी

सुधार के दिए सख्त निर्देश

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । नवागत अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एन.डी. शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को अपर निदेशक कार्यालय में मंडल स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित मंडलीय एवं यूएनडीपी के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सितंबर माह के हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग की समीक्षा हुई, जिसमें वाराणसी मंडल को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। जनपद स्तर पर वाराणसी 7वें, चंदौली 25वें, जौनपुर 21वें एवं गाजीपुर 45वें स्थान पर रहा। गाजीपुर एवं चंदौली में संस्थागत प्रसव में गिरावट, चंदौली में एचबीएनसी विजिट एवं पेंटा-3 से बीसीजी रेशियो में कमी तथा वाराणसी में टीबी नोटिफिकेशन में राज्य औसत से कम प्रगति पर अपर निदेशक ने गहरी नारजगी जताई।

आरसीएच पोर्टल पर प्रथम तिमाही पंजीकरण में गाजीपुर (74.57%) एवं जौनपुर (76.26%) सबसे पीछे रहे। कायाकल्प कार्यक्रम में वाराणसी 100% से अधिक उपलब्धि के साथ प्रथम, जबकि गाजीपुर केवल 16% के साथ सबसे नीचे रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अगले चरण के लिए कायाकल्प अर्हता में भी गाजीपुर (19/60) एवं चंदौली (15/29) काफी पीछे हैं।

संविदा एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती में जौनपुर में 22 एवं गाजीपुर में 5 पद अभी तक लंबित हैं। ई-संजीवनी ओपीडी में सभी जनपद निर्धारित 5 ओपीडी प्रतिदिन प्रति सीएचसी के लक्ष्य से काफी पीछे हैं। आभा आईडी निर्माण में वाराणसी सबसे आगे (81%) तो गाजीपुर सबसे पीछे (57%) रहा।

संस्थागत प्रसव में वाराणसी (86.97% के साथ प्रथम, जौनपुर 74.73% के साथ अंतिम स्थान पर रहा। चौंकाने वाली बात यह रही कि जौनपुर में 48%, गाजीपुर में 47% एवं वाराणसी में 46% प्रसव निजी नर्सिंग होम में हो रहे हैं। पुरुष नसबंदी में जौनपुर की उपलब्धि मात्र 2.85% एवं महिला नसबंदी में 8.07% रही, जो मंडल में सबसे कम है।

इसे भी पढ़े   डाकघरों में शुरू हुई बागी बलिया सत्तू की बिक्री

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड में जौनपुर केवल 60.44% के साथ सबसे पीछे है। मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग में भी गाजीपुर की सूचना मात्र 16.6% रही।

अपर निदेशक डॉ. एन.डी. शर्मा ने जौनपुर एवं गाजीपुर के सीएमओ को अधिक से अधिक उपकेंद्रों को 24×7 प्रसव केंद्र बनाने, सभी लंबित भर्तियां शीघ्र पूरी करने, ई-संजीवनी एवं कायाकल्प में तेजी लाने तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए। निश्चय पोषण योजना के बकाया भुगतान को तत्काल पूरा करने एवं टीबी मरीजों को अधिक से अधिक गोद लेने को भी कहा गया।

बैठक का संचालन मंडलीय परियोजना प्रबंधक बृजेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सीएमओ वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ जौनपुर डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ गाजीपुर डॉ. मनोज, एसीएमओ चंदौली डॉ. गुलाब शंकर सहित सभी जनपदों के एनएचएम अधिकारी उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *