दो नाबालिग बेटियाँ महीनों से लापता

दो नाबालिग बेटियाँ महीनों से लापता

परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । शिवपुर थाना क्षेत्र में दो 15 वर्षीय नाबालिग लड़कियाँ पिछले कई महीनों से लापता हैं। एक किशोरी 23 अक्टूबर से और दूसरी पिछले तीन महीनों से गायब है। पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने के आरोपों के बीच दोनों परिवारों ने गुरुवार को युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी के साथ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और फूट-फूटकर रोते हुए तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई। 

पहले मामले में सुद्धिपुर निवासी 15 वर्षीय लड़की 23 अक्टूबर की दोपहर घर से गायब हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया और साथ में 20 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी व पायल भी ले गया। शिकायत करने पर आरोपी पक्ष ने जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन थाने में तहरीर दी गई, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी न लड़की मिली और न आरोपी पर कोई कार्रवाई हुई। 

दूसरे मामले में उंदी गांव की 15 वर्षीय किशोरी को भी गाँव के ही एक युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिवार का कहना है कि कुछ लोग आरोपी की मदद कर रहे हैं। पिता जब आरोपी के घर गए तो उन्हें धमकाया गया। केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने न बेटी तलाश की और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया। 

परिजनों ने बताया कि थाने के लगातार चक्कर लगाने पर सिर्फ टालमटोल और आश्वासन मिलता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बेटियाँ सुरक्षित नहीं लौटीं तो वे राष्ट्रीय महिला आयोग, उच्च अधिकारियों और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। 

इसे भी पढ़े   लहरतारा, फुलवरिया पुल और रोपवे का उरे के महाप्रबंधक ने जायजा लिया

युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी ने कहा, “नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा सरकार और पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” 

पुलिस कमिश्नर ने ज्ञापन लेते हुए दोनों मामलों की उच्चस्तरीय जाँच और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लंबे समय तक नाबालिग लड़कियों के लापता रहने से शिवपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *