होटल में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला डांसर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ होटल के कमरे में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी करन भारती को पुलिस ने गुरुवार को हरपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी करन भारती (उम्र करीब 22 वर्ष) मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव का निवासी है और पेशे से डांसर है। उसने लगभग एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए दूर की रिश्तेदारी का हवाला देकर बीएएमएस की तैयारी कर रही पीड़िता किशोरी से दोस्ती की थी। अक्टूबर महीने में सारनाथ में धम्म दीक्षा के बहाने किशोरी को घुमाने ले गया था।
इसके बाद 11 नवंबर को धम्म प्रचार के नाम पर बहला-फुसलाकर वह किशोरी को भिखारीपुर गांव में हाईवे किनारे स्थित होटल ड्रीम लाइट ले गया। वहां कमरे में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर घटना किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से एक आई-फोन भी बरामद हुआ है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
वहीं, होटल मालिक अनिरुद्ध सिंह (दीनदासपुर, जंसा) और मैनेजर राधेश्याम गिरी (विशुनपुरा, चंदौली) के खिलाफ बिना लाइसेंस सराय चलाने तथा कमरा देकर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश की जा रही थी। अब मामले की गहन जांच की जा रही है।

