कैंट रेलवे स्टेशन से 8.1 लीटर अवैध शराब बरामद
बिहार का युवक गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। रेलवे पुलिस (जीआरपी) कैंट ने गुरुवार सुबह वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने 8.1 लीटर अवैध शराब के साथ बिहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में गश्ती टीम प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पूर्वी छोर (काशी साइड) नेम पट्टिका के पास सतर्क दृष्टि रखे हुए थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति स्टील बेंच पर बैठा नजर आया। शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास रखे सफेद प्लास्टिक के थैले से 45 पाउच (प्रत्येक 180 एमएल) ‘ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की’ बरामद हुई। कुल 8.1 लीटर शराब की बाजार कीमत करीब 5,400 रुपये आंकी गई है। आरोपी के पास से 400 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जनक कुमार (26 वर्ष), निवासी नालंदा, बिहार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जीआरपी कैंट थाना में मुकदमा संख्या 370/25 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा-60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उप निरीक्षक गुलाम अख्तर अली, हेड कांस्टेबल मोहम्मद दानिश तथा कांस्टेबल इंद्रजीत यादव आदि शामिल रहे।

