कानपुर: चलती स्लीपर बस में भीषण आग, पुलिसकर्मी जलती बस में घुसकर यात्रियों को बचाया

कानपुर: चलती स्लीपर बस में भीषण आग, पुलिसकर्मी जलती बस में घुसकर यात्रियों को बचाया

कानपुर (जनवार्ता) | कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक स्लीपर बस अचानक आग की चपेट में आ गई। बस दिल्ली से बनारस जा रही थी और उसमें करीब 30 यात्री सवार थे।

rajeshswari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के बाहरी हिस्से में आग लगने के बाद अंदर धुआं भरने लगा। स्थिति बिगड़ती देख कई यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई।

इसी दौरान चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़कर पहुंचे। बिना किसी देरी के वे जलती बस के अंदर घुस गए और फंसे हुए यात्रियों को एक–एक कर बाहर निकाला। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़े   पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर पहले कराया जानलेवा हमला,दवा के ओवरडोज से ले ली जान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *